Carlson को जींस पहनकर टूर्नामेंट खेलने की अनुमति
टूर्नामेंट से बाहर करने पर फीडे के नियमों को कार्लसन ने बताया था हास्यास्पद
पांच बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को शतरंज की सर्वोच्च संस्था फीडे ने ड्रेस कोड के उल्लंघन पर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था लेकिन अब उन्हें नियमों में ढील देकर अनुमति दे दी गई है. दरअसल कार्लसन जींस पहनकर चेस टूर्नामेंट खेलने आए थे, फीडे ने सभी खिलाड़ियों को ड्रेस कोड दे रखे थे लेकिन कार्लसन जींस पहने आ गए. तो पहले तो उन पर जुर्माना लगा और कपड़े बदलकर आने से इंकार करने पर उन्हें विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट से बाहर निकाल दिया गया था लेकिन बाद में उन्हें खेलने की अनुमति दे दी गई. फीडे का कहना कहा कि ड्रेस के नियम खिलाड़ियों वाला दल ही बनाता है. नियमों का खिलाड़ियों को पता होता है इसके बाद भी हर टूर्नामेंट से पहले उन्हें इनके बारे में बताया जाता है. फीडे ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों आयोजन स्थल के पास ही आवास दिया जाता है ताकि ऐसी स्थिति में वे नियम पालन करने को लेकर आश्वस्त रहें. कार्लसन चाहते तो तुरंत कपड़े बदलकर आ सकते थे. कार्लसन ने कहा था मैं कि ड्रेस कोड से तंग आ चुका हूं. यह हास्यास्पद नियम है. अब फ़ीडे ने नियम बदल कर कार्लसन को अनुमति दे दी है.