July 16, 2025
और भी

Captain की पत्नी भी भाजपा में शामिल

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह तो काफी पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके थे और बेटी जयइंद्र कौर भी भाजपा में जा चुकी थीं लेकिन कैप्टन की पत्नी परनीत कौर ने अब भाजपा का दामन थामा है. परनीत कौर को एक समय कांग्रेस ने विदेश राज्यमंत्री भी बनाया था लेकिन कुद समय से कांग्रेस उन पर भरोसा नहीं कर पा रही थी कि जब उनके पति और बेटी भाजपाई हैं तो ये कांग्रेस के साथ कैसे रहेंगी लेकिन चूंकि सांसद थीं और उन्हें निकाल दिया जाता तो संसद में संख्या और कम हो जाती इसलिए परनीत को कांग्रेस निलंबन वगैरह के साथ भी अपने खेमे में बनाए हुए थी. काफी समय से इस बात की चर्चा थी कि परनीत भाजपा में शामिल हो रही हें और पिछले कुछ समय से तो वो भाजपा के कार्यक्रमों में भी नजर आ रही थीं लेकिन आधिकारिक तौर पर वो अब भाजपा तक पहुंची हैं, माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें पटियाला से टिकट देगी. परनीत अब तक चार बार पटियाला से ही सांसद रह चुकी हैं.