April 30, 2025
और भी

Canada को राज्य बनाने पर तुले हैं ट्रंप

डिनर में ट्रूडो के साथ डिनर के बाद उन्हें कनाडाई पीएम की जगह बताया स्टेट का गवर्नर

अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ तो 20 जनवरी को लेनी है लेकिन उन्होंने इससे पहले ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कई जगह किरकिरी करने का अभियान जारी रखा है. उन्होंने एक पोस्ट में तो कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो को अमेरिकी ‘राज्य’ कनाडा का ‘गवर्नर’ बता बता डाला और कहा कि हो सकता है कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बन जाए और ट्रूडो उसके गवर्नर हो जाएं.

पिछले दिनों ट्रंप के फ्लोरिडा वाले रिसॉर्ट मार-ए-लागो में ट्रूडो और ट्रंप की मुलाकात हुई थी इसके बाद ट्रंप ने कहा कि उस रात ट्रूडो के साथ डिनर करना खुशी की बात थी. मैं जल्द ही ‘गवर्नर’ से फिर मिलने की उम्मीद करता हूं ताकि हम टैरिफ और व्यापार पर अपनी बात जारी रखें. वैसे कनाडा के प्रति ट्रंप का नजरिया बड़ा ससाफ रहा है और वे इस डिनर के दौरान भी कहने से बाज नहीं आए कि यदि अमेरिका अब तक कनाडा को हर साल 100 बिलियन डॉलर और मेक्सिको को 300 बिलियन डॉलर की सब्सिडी देते हैं. हम इन देशों को सब्सिडी दे रहे हैं तो उन्हें अमेरिकी राज्य ही बन जाने दें.