July 21, 2025
और भीलाइफस्टाइल

Bugati बना रही 250 Hyper Car बनाई, कीमत 32.5 करोड़

वायरन बनाने वाली बुगाटी  एक लिमिटेड एडिशन हाइपर कार बना रही है जिसकी सिर्फ 250 कारें बनाई जाएंगी और इन कारों की बिना टैक्स कीमत 32 करोड़ से ऊपर की होगी यानी टैक्स सहित कोई भारतीय इसे खरीदने जाए तो मामला पचास करोड़ तक पहुंच सकता है. टूरबिलोन नाम की इस कार को शून्य से 100 किलोमीटर की स्पीड लेने में महज 2 सेकंड का समय लेती है. शून्य से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड लेने में महज 5 सेकंड लेने वाली इस कार की अधिकतम 445 किलोमीटर तक पहुंच जाती है. इसे 2026 से बेचे जाने की योजना है.