September 10, 2025
Filmऔर भी

BoxOffice पर भूलभुलैया 3 से सिंघम अगेन की टकराहट

रोहित शेट्‌टी की सिंघम सीरिज काफी हिट रही है

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के अभिनय वाली फिल्म फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट तय हो गई है. यह फिल्म दीवाली पर 1 नवंबर को रिलीज होगी. यह डेट रिलीज होते ही इस बात पर चर्चा शुरु हो गई है कि जब सिंघम अगेन की डेट पहले ही तय कर दी गई थी तो भूषण कुमार ने अपनी फिल्म को उसके सामने लाने की घोषधा करते हुए क्या संदेश देने की कोशिश की है.

भूषण कुमार का कहना है कि हम सिर्फ इतना जानते हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ को हम 1 नवंबर को रिलीज करने जा रहे हैं. वहीं रोहित शेट्टी पहले ही अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए यही तारीख घोषित कर चुके हैं. यानी अब यह तय है कि रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ के साथ भूषण कुमार की यह फिल्म टकराएंगी. सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर हैं और भूलभुलैया3 इस बार बिना अक्षय के सामने आने वाली है. .