April 19, 2025
और भी

‘दो तरह के लोग’ और ‘स्त्री मानस’ का विमोचन

अंजली चौहान का लघुकथा संग्रह और ज्योति अनावकर का कथा संग्रह लोकार्पित

मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति के शिवाजी सभागार में इंदौर सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में तथा प्रसिद्ध साहित्यकार रामनारायण सोनी ,श्रीमती ज्योति जैन व अश्विन खरे के आतिथ्य में अंजली चौहान के लघुकथा संग्रह “दो तरह के लोग “एवं ज्योति अनावकर के कथा “संग्रह स्त्री “मानस का विमोचन संपन्न हुआ.
इस अवसर पर वनांचल साहित्य परिषद के संरक्षक रामनारायण सोनी ने स्वागत भाषण में वनांचल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. अध्यक्ष शंकर लालवानी ने दोनो लेखिकाओं को बधाई और शुभकामना देते हुए साहित्य क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अंजली चौहान व ज्योति अनावकर ने मनोगत में अपने विचार रखे. श्रीमती ज्योति जैन ने पुस्तकों की भूमिका प्रकट करते हुए कहा कि जहां अंजली चौहान की लघुकथाएं सौंधी माटी की सुगंध सी व स्त्री के मन की भावपूर्ण अभिव्यक्ति वाली रचनाएं हैं वहीं ज्योति अनावकर की कथाएं मन को जागृत और झंकृत करने वाली हैं. पुस्तकों के प्रकाशक एवं साहित्यकार अश्विन खरे ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन गीत रामायण के अंतरराष्ट्रीय कथाकार अभय मानके ने किया. सरस्वती वंदना मीना भावे ने प्रस्तुत की.