Black Moon के साथ नए साल की शुरुआत
नए साल में ब्लैक मून होने से खगोलीय दुनिया में रुचि रखने वाले खुश रहे
नए साल का स्वागत जिन्होंने एकदम अनूठे अंदाज में करना चाहा उनमें से कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने जाते साल और आने वाले साल के बीच अपनी दूरबीन लेकर तारों सितारों और गेलेक्सी में चमकते तारों पर अपनी निगाहें बनाए रखीं. पार्टियों वगैरह से दूर रहकर इसे मनाना चाहा तो बढ़िया खगोलीय दूरबीन के साथ 31 दिसंबर की रात 3.57 मिनट पर एक विशेष खगोलीय घटना के साथ ब्लैक मून देखा गया.
दरअसल ब्लैक मून से आशय यह है जब एक ही महीने में दूसरा नया चांद आ जाए , ऐसे में सूर्य और चंद्रमा एक दिशा में समानांतर हो तो चंद्रमा का प्रकाश वाला हिस्सा पृथ्वी से दूर होने के चलते साधारण तौर पर तो नहीं दिखता है और आसमान पूरी तरह अंधेरा नजर आता है लेकिन यदि इसे टेलीस्कोप के जरिए देखा जाए तो यह एक खास नजारा होता है. खगोल विज्ञान ने इसे ब्लैक मून नाम नहीं दिया है बल्कि यह खगोल प्रमियों का अपना दिया हुआ नाम है जिसका इसलिए भी इंतजार रहता है क्योंकि चंद्रमा की अनुपस्थिति में अन्य सितारे और आकाशगंगा और दूरस्थ ग्रहों को देख पाना अपेक्षाकृत आसान होता है.