BJP ने दिया किरण खेर को ‘आराम’
चंड़ीगढ़ से चुनी जाने वाली किरण खेर को इस बार भाजपा ने आराम दे दिया है और उनकी जगह चंड़ीगढ़ की टिकट संजय टंडन को दे दी है. वहीं एसएस अहलूवालिया को पश्चम बंगाल में किला लड़ाने भेजा गया है जहां वे आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे. जो नई टिकट घोषित की गई हैं उनमें मुलायम सिंह यादव के गृहक्षेत्र मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर को खड़ा किया गया है, मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है और यहां से सपा की तरफ से इस बार भी डिंपल यादव चुनाव मैदान में उतारी गई हैं. भाजपा ने एक और बड़ा बदलाव प्रयागराज सीट पर किया है जहां से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर उनकी जगह नीरज त्रिपाठी को चुनाव लड़ने को कहा गया है.