Baramati चुनाव से होगा पवार के वर्चस्व का फैसला
जबसे अजित पवार और शरद पवार के बीच राहें अलग हुई हैं तभी से यह झगड़ा चल रहा है कि असली एनसीपी कौन सी है, कभी पलड़ा छोटे पवार की तरफ झुकता हे और कभी शरद पवार की तरफ, इस कड़ी में एक बड़ा मोड़ यह है कि अब परिवार ने सीधे आमना सामना करने का फैसला लिया है और अब पवार के गढ़ बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजित पवाार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच सीधा मुकाबला होगा. महाराष्ट्र की राजनीति के हिसाब से यह सीधी चुनौती का मामला हो गया है और यदि सुप्रिया सुले नहीीं तीत पाती हैं तो यह शरद पवार के लिए बड़ा ढझटका होगा वहीं सुनेत्रा के लिए अजित पवार पूरा दम लगा देंगे क्योंकि वे इस जीत के साथ एनसीपी पर अपने दावे को और मजबूती से सामने रख सकेंगे. कशमकश की स्थित पिछले कुछ दिनों से चल रही थी कि परिवार को यूं आमने सामने किया जाए या नहीं लेकिन आखिर यही फैसला हुआ कि सुनेत्रा को बारामती पर दावा तो कर ही देना चाहिए.