Baichung Bhutia ने छोड़ी राजनीति, कहा मेरे बस की नहीं
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने फुटबॉल के मैदान पर तो जमकर जौहर दिखाए हैं लेकिन राजनीति में आकर कुछ कर दिखाने की उनकी तमन्ना पूरी नहीं हो सकी. भूटिया ने 2018 में हमरो सिक्किम पार्टी बनाई थी, जब इसे अपेक्षित सफलता नहीं मिलती दिखी तो उन्होंने इसे 2023 में इसे सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट में मिला दिया, इसके बाद भी वे कोई चुनाव नहीं जीत सके. एक के बाद एक छठवीं बार चुनाव हारने के बाद भूटिया को लगा कि वे गलत दिशा में आ गए हैं और यहां पर वे एक भी गोल करने की हालत में नही हैं. आखिर राजनीति से तौबा करने का फैसला ले लिया है. सिक्किम की राजनीति में लगातार नाकाम रहे भूटिया ने 2024 के नतीजों के बाद कहा है कि राजनीति मेरे लिए नहीं है. मैं तत्काल इसे छोड़ रहा हूं. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के टिकट पर वो इस बर बारकुंग से चुनाव लड़े थे, लेकिन 43000 वोट से हार गए. चुनाव में उन्हें कुल जमा 4012 वोट मिले, जबकि जीतने वाले उम्मीदवार को 83001 अब भूटिया ने बयान जारी किया है, जिसमें सियासत को नमस्ते कहा है.