Baba पर तो मकोका लगा था, लॉरेंस के शूटर ने कहा
बाबा का बेटा भी था निशाने पर
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने उनके सुरक्षा में जुटे कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है हालांकि अभी तक निलंबन का कारण साफ नहीं है. इस मामले में पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए एक शूटर योगेश उर्फ राजू ने पुलिस पूछताछ में कहा कि बाबा सिद्दीकी कोई अच्छा आदमी नहीं था यहां तक कि उस आदमी के अपराधी दाऊद इब्राहिम तक से संबंध थे.
पुलिस का कहना है कि राजू ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह में रहकर कई वारदातें की हैं. पिछले महीने दिल्ली के नादिरशाह हत्याकांड में भी हत्या को अंजाम देने वाला राजू रहा है लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या में अब तक उसका कोई सीधा संबंध नहीं मिला है. 26 साल के राजू को पकड़ा गया था. पुलिस से आमना सामना होने पर राजू ने भी हमला किया और इस सबमें राजू को पैर में गोली लग गई थी जिसके इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाए जाने के दौरान उसने कहा कि सिद्दीकी बार बार सलमान खान के मामले में लारेंस गिरोह के बीच आ रहा था.
यूं भी सिद्दीकी कोई भला आदमी नहीं था क्योंकि उस पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून के तहत मामला दर्ज था. राजू तो सिद्दीकी को दाऊद द्वारा कराए गए 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में भी शामिल मानता है. इस बीच पता चला है किगिरफ्तार नौ लोगों में से एक के मोबाइल में सिद्दीकी के बेटे जीशान की भी फोटो मिली है और माना जा रहा है कि विधायक जीशान भी इस गैंग के निशाने पर था लेकिन वह किसी काम से अपने ऑफिस में घुस जाने की वजह से बच गया लेकिन उसके पिता बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई.