April 19, 2025
अन्य

Sushil Shinde ने कहा बतौर गृहमंत्री कश्मीर जाने में डर लगता था

सुशील शिंदे की किताब और कश्मीर का जिक्र

पूर्व गृह मंत्री और अब राजनीति से कथित तौर पर संन्यास ले चुके सुशील कुमार शिंदे पर लिखी गई किताब के विमोचन के मौके पर खुद शिंदे ने कहा कि उन्हें गृहमंत्री रहते कश्मीर जाने से डर लगता था. ‘किसने मेरा भाग्य लिखा’ नाम की इस किताब को सुशील शिंदे की प्रामाणिक जीवन यात्रा बताया जा रहा है और इस किताब में कई पहलुओं का जिक्र किया गया है जिसमें ढोर गली से दिल्ली तक की शिंदे की यात्रा का जिक्र है.

इस किताब के विमोचन के मौके पर शिंदे ने कहा कि जब वे गृहमंत्री थे तब उन्हें सलाह दी गई कि वे कश्मीर में डल झील पर फोटो शूट कराएं और यह संदेश दें कि कितना दिलेर गृहमंत्री है,बकौल शिंदे उन्हें इस बात के लिए प्रशंसा तो बुहत मिली कि वे लालचौक गए ओर वहां भी फोटो खिंचाए लेकिन इस दौरान जब ‘***’ थी वह किसे बताया जा सकता था. शिंदे के इस बयान ने एक बार फिर सियासी हलचल तेज कर दी है क्योंकि यदि गृहमंत्री होते हुए भी उन्हें कश्मीर में जाने से डर लगता था तो हालात आसानी से समझे ही जा सके हैं कि क्या रहे हेांगे. किताब में तो इस बात का जिक्र भी है कि शिंदे ने एक बार चोरों का एक गिरोह बनाया था जो महिलाओं से झपटमारी और चोरी के कामों को अंजाम देता था, शिंदे के दादा मृत ढोरों के चमड़े उतारने का काम करते थे और फिर उन्होंने इससे ठीकठाक बिजनेस भी खड़ा कर लिया था लेकिन बाद में हालात बदले तो शंदे ने चोरी करने के लिए पूरा एक गिरोह बना लिया था हालांकि बाद में एक घटना मां को पता चली और उन्होंने सार्वजनिक बेइज्जती की तो शिंदे ने वह काम छोड़ दिया.