September 4, 2025
अन्य

Israel ने कहा मालदीव ने प्रतिबंध लगाए तो हम भारत जाएंगे

इजरायली नागरिकों को मालदीव आने से वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने रोक दिया है. गाजा मामले को लेकर मुस्लिम देशों में इजराइल का विरोध बढ़ रहा है और इसी में अगुवाई करते हुए इजरायली पासपोर्ट धारकों का मालदीव में प्रवेश रोक दिया गया है.  मुइज्जू के इस फैसले के बाद मालदीव तो ट्रेंड करने ही लगा इसके साथ ही विकल्प बतौर लक्षद्वीप का नाम भी चलने लगा.
सोशल मीडिया पर भारत में मौजूद शानदार बीच डेस्टिनेशन यानी लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर कर यहां छुटि्टयां मनाने की सलाह दी जाने लगी हैं.

लक्षद्वीप फिर आया चर्चा में
मालदीव में इजरायली नागरिकों के बैन के बाद भारत के समुद्र तटीय पर्यटन स्थल चर्चा में हैं और इनमें लक्षद्वीप टॉप पर है,  सोशल मीडिया पर इजरायल वार रूम नाम के पेज से लक्षद्वीप की तारीफ करते हुए लिखा गया कि मालदीव से ज्यादा सुंदर तो भारत की यहजगह है जिसे लक्षद्वीप का जाता है. जनवरी 2024 में पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा करके यहां के समुद्र तट की तारीफ की थी, और यह वही दौर था जब अपने तीखे बयानों की वजह से मालदीव ने भारत से संबंध खराब करने की शुरुआत कर दी थी. उस समय भी बॉयकॉट मालदीव का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चला और मालदीव को बहुत नुकसान उठाना पड़ा था.  लक्षद्वीप को मालदीव अपने पर्यटन से होने वाली आमदनी के लिए खतरे की तरह देखता है. अब इजराइली भी मान रहे हैं कि मालदीव जाने से कहीं बेहीतर है कि भारत में आकर लक्षद्वीप की सैर की जाए. वहां के नागरिक लिख रहे हैं कि मालदीव ने हमारे प्रवेश को रोका है लेकिन भारत के इन पर्यटन स्थलों की तस्वीरें भी उतनी ही खूबसूरत लग रही हैं, हम तो यहीं जाना चाहेंगे.
इज़रायल की प्रतिक्रिया

इजराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओरेन मार्मोरस्टीन ने मालदीव द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विदेश मंत्रालय इज़रायली नागरिकों को मालदीव की किसी भी यात्रा से
बचने की सलाह देता है. इसमें विदेशी पासपोर्ट वाले लोग भी शामिल हैं. जो लोग वर्तमान में मालदीव में हैं, उन्हें भी वहां से निकल जाने पर विचार करना चाहिए.