Lucky Ali का आरोप IAS ने कब्जाई उनकी जमीन
बेंगलुरु के फॉर्म हाउस को लेकर पहुंचे लोकायुक्त
महमूद के बेटे और सिंगर एक्टर लकी अली ने आरोप लगाया है कि बंगलौर में उनके फार्म हाउस की जमीन पर आईएएस रोहिणी सिंधूरी, उनके पति सुधीर और देवर मधुसूदन रेड्डी ने कब्जा कर लिया है. हालांकि लकी अली यह शिकायत अलग अलग फोरम पर दो साल पहले से करते आ रहे हैं लेकिन जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई और आईएएस ने अपने प्रभाव से हर जगह मुश्किल खड़ी करनी शुरू की तो लकी ने शिकायत का लोकायुक्त में पहुंचा दी. लकी का कहना है कि यदि दो साल से शिकायत के बाद भी मेरे मामले में कुछ नहीं हो पाया तो आप समझ सकते हैं कि आम लोगों के साथ क्या होता होगा और आईएएस उनके साथ कैसा व्यवहार करते होंगे.