DAVV की मैनेजमेंट पढ़ाई में खुद का शोक संदेश
मैनेजमेंट का असाइनमेंट, फोटो के साथ स्वयं को श्रद्धांजलि लिखें
इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के एमबीए स्टूडेंट्स को क्या पढ़ाया जा रहा है इसकी बानगी इस बात से समझ लीजिए. एक प्रोफेसर साहब ने छात्रों को असाइनमेंट दिया कि वह खुद के लिए शोक संदेश लिखे. यह भी संदेश साथ था कि इसमें अपना फोटो भी लगाएं. छात्रों ने संदेश लिख तो दिया और असाइनमेंट जमा भी कर दिया लेकिन इसके बाद बात मानव अधिकार आयोग तक पहुंच गई और अब प्रोफेसर साहब कह रहे हैं कि यह तो क्रिएटिव थिंकिंग का हिस्सा था. डीएवीवी के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में डॉ. अतुल भरत प्रबंधन सिद्धांत (Management Principles) के प्रोफेसर हैं. उन्होंने छात्रों से फोटो के साथ मृत्यु के बाद दिए जाने वाले शोक और श्रद्धांजलि संदेश लिखने का असाइनमेंट दे डाला. छात्रों को नंबर कटने का डर था इसलिए उन्होंने प्रोफेसर साहब के मुताबिक असाइनमेंट जमा करा दिया लेकिन छात्रों को यह मामला अजीब लगा और उन्होंने बात मानव अधिकार आयोग तक पहुंचा दी.
वैसे प्रोफेसर साबह का तर्क यह भी है कि बाकी सभी छात्रों ने तो खुशी खुशी अपने शोक संदेश लिख दिए लेकिन एक ही छात्रा ने इस पर आपत्ति ली है. करीब 110 स्टूडेंट ने तो मजे से अपने शोक संदेश वाला असाइनमेंट जमा कर गए लेकिन एक छात्रा को उसकी मम्मी ने यह सब लिखने से मना कर दिया था. अब एचओडी ने प्रोफेसर साहब से जवाब मांगा है.