1.38 करोड़ में बागपत में बिकी पाकिस्तानी तानाशाह की जमीन
पाकिस्तानी हुक्मरान रहे परवेज मुशर्रफ परिवार की संपत्ति बागपत में नीलाम
उत्तरप्रदेश के बागपत में परवेज मुशर्रफ के परिवार की शत्रु संपत्ति घोषित की गई जमीन के 1.38 करोड़ ही मिल सके जबकि 13 बीघा या आठ हेक्टेयर इस जमीन की कीमत कहीं ज्यादा आंकी जा रही थी. बंटवारे के समय भारत में जमीन छोड़कर पाकिस्तान जा बसे मुशर्रफ के परिवार की बागपत में हवेली और जमीन थी जो परवेज मुशर्रफ के भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ और मुशर्रफ परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के नाम थी. मुशर्रफ के पिता सैयद मुशर्रफुद्दीन और मां जरीना कोटाना में रहते थे और 1943 में दिल्ली आ गए थे. परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली में ही हुआ था.
1947 में परिवार पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब में जा बसा था. परवेज मुशर्रफ के पिता की कोटाना में जो हवेली थी उसे उनके देश छोड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया था. मुशर्रफ के चाचा हुमायूं की भी गांव में हवेली थी. जो बाद में भारत सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया और इसे शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया. इसी परिवार से जुड़ी यह 13 बीघा जमीन बेचने के लिए सरकार ने बोलियां मंगवाई थीं जिनमें अधिकतम बोली 1.38 करोड़ की आई.