Akash Anand पर लोगों को भड़काने का केस दर्ज
मायावती के भतीजे और बसपा के को ऑर्डिनेटर आकाश आनंद सहित 35 अन्य पर इस बात के लिए केस दर्ज हुआ है कि उन्होंने हिंसा भड़काने की कोशिश की. दरअसल सीतापुर में चुनावी रैली के दौरान आकाश ने कहा कि यदि भाजपा वाले आएं जतो उन्हें चप्पल जूतों से पीटें. इस बयान के बाद उनकी शिकायत हुई और उन पर भड़काने का आरोप तो लगा ही साथ ही चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने की भी कार्रवाई हो गई. अब आकाश की तरफ से बयान आया है कि जो बसपा की जीत सामने देखकर डर रहा है वही एफआईआर कर रहा है और भाजपा कह रही है कि आकाश को याद रखना चाहिए कि वे अब नेता हैं तो एक न्यूनतम स्तर भी रखना होगा.