Airport रैंकिंग में लगातार पिछड़ रहा Indore
देश के सबसे साफ सुथरे शहर का तमगा बार बार लाने वाला इंदौर एक मामले में लगातार पिछड़ते जा रहा है और वह है एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट रैंकिंग में. अब तक देश
के टॉप 10 एयरपोर्ट की लिस्ट आता रहा इंदौर अब टॉप टेन से हटकर 12वीं रैंकिंग पर आ गया है. इस सर्वे में मध्य प्रदेश से इंदौर ही शामिल था. इंदौर एयरपोर्ट फरवरी 2023 से पहले
तक भारत में नंबर 1 था लेकिन फिर इसकी रेंकिंग घटना शुरु हुई और ताजा जनवरी से मार्च की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर 14 एयरपोर्ट में से 12 स्थान पर आ गया है. जो 31 पैरामीटर हैं उनमें सभी
में देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट के अंक कम हुए हैं. रैंकिंग 0.17 अंकों से गिरी है, जो ज्यादा अंकों की गिरावट है. एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि हमारे अंक कम हुए हैं लेकिन हम इन्हें ठीक करने में जुटे हैं. यह भी बताया जा रहा है कि अकेले इंदौर नहीं बल्कि इस बार की सर्वे रिपोर्ट में ज्यादातर एयरपोर्ट की रैंकिंग गिरी ही है, सिर्फ पुणे, कालीकट, कोयंबटूर और त्रिची के अंक कुछ बढ़ सके हैं. रैंकिंग के अनुसार टॉप 5 एयरपोर्ट में गोवा एयरपोर्ट देश का नंबर वन एयरपोर्ट हो गया है, चेन्नई एयरपोर्ट दूसरे और
त्रिची तीसरे स्थान पर आ गया है. प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का एयरपोर्ट चौथे नंबर पर है.