ED ने गृह मंत्रालय को बताया, ‘आप’ को मिली फंडिंग में संदेह
ईडी का शिकंजा लगातार आम आदमी पार्टी पर कसता जा रहा है
शराब घोटाले में फंसी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ रही हैं।. ई़डी ने आम आदमी पार्टी की विदेशी फंडिंग को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को बताया है कि आप को 2014 से 22 के बीच 7 करोड़ से ज्यादा का विदेशी फंड मिला. जांच एजेंसी का कहना है कि पार्टी ने विदेशी फंड लेने में आईपीसी, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम (आरपीए), और एफसीआरए के नियमों का जमकर उल्लंघन किया है. आप ने इस फंड को
हासिल करने में विदेशी दानदाताओं की पहचान और राष्ट्रीयता जैसे तथ्य छिपाने जैसे काम किए हैं. इसके अलावा भी ईडी ने अपनी रिपोर्ट में ‘आप’ को कई उल्लंघनों का दोषी बताया है. ‘आप’ को संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, ओमान जैसे देशों से मिला. फंड ट्रांसफर में कई दानदाताओं ने एक ही पासपोर्ट नंबर, क्रेडिट कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया है.
ड्रग तस्करी मामले से जुड़ना शुरु हुए थे फंडिंग के तार
ईडी की रिपोर्ट में आप के फंडिग को लेकर एक खुलासा यह भी किया है कि पाकिस्तान से भारत में बॉर्डर के जरिए हेरोइन तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भी मामला है जो पंजाब के फाजिल्का में दर्ज है और जिसमें विशेष अदालत ने पंजाब के आप विधायक रहे सुखपाल सिंह खैरा को आरोपी बतौर समन जारी किया था. पीएमएलए में ईडी ने जांच की तो खैरा और
उसके सहयोगियों के घरों की तलाशी में विदेशी फंडिंग से जुडे आपत्तिजरक दस्तावेज मिले थे