आठ मार्च को क्यों मनता है महिला दिवस
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाए जाने के पीछे क्या है वजह
हर साल दुनिया भर में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी नींव में 1908 में कामकाजी महिलाओं द्वारा किया गया एक प्रदर्शन है. दरअसल 1908 में कामकाजी महिलाओं ने बड़े स्तर पर न्यूयार्क की सड़कों पर प्रदर्शन किया. इसी के चलते सोशलिसट पार्टी ऑफ अमेरिका ने आठ मार्च का यह दिन महिलाओं को सम्मान देने के लिए तय किया.
इस निर्णय के तीन साल तक तो यह सिर्फ अमेरिका में ही मनाया गया लेकिन 1911 में इसे वाकई अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ले लिया जब जर्मनी, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क और स्विटजरलैंड में भी इसे मनाया जाने लगा. इसके बाद तो यह दिन दुनिया भर की महिलाओं के सम्मान और दुनिया में उनके योगदान को चिन्हित करने के लिए मनाया जाने लगा. इस तरह यदि देखें तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाए जाने की नींव आज से 117 साल पहले पड़ी थी.