August 17, 2025
और भी

वर्मा और जीतू समर्थकों में भिड़ंत

इंदौरी राजनीति तो पहले ही गर्म थी और अब जीतू पटवारी, मधु वर्मा के समर्थकों में हुई भारी भिड़ंत ने माहौल और करमा दिया है. वर्मा समर्थकों का आरोप है कि जीतू के भाई नाना वोटर्स के बीच मटन वगैरह बंटवा रहे थे जबकि जीतू समर्थक कह रहे हैं कि नाना सहित कई कांग्रेसी गुंडागर्दी कर रहे थे और मारपीट पर उतर आए.मामला इतना आगे बढ़ गया कि भंवरकुआं थाने पर दोनों प्रत्याशी और उनके समर्थक बार बार भिड़ते रहे और पुलिस के लिए इन्हें संभालना मुश्किल हो गया. आखिर पुलिस ने आंसू गोलों का विकल्प चुना और तब जाकर हालात संभले. चूंकि नाना पटवारी पिछले दिनों सरेंडर के बाद वापस कुछ शर्ताें के साथ बाहर हैं इसलिए भाजपा ने उन्हें घेरने में ज्यादा रुचि ली है. वैसे दाेनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और खुद को निर्दोष बता रहे हैं लेकिन मामले को पूरी तरह जानने वाले कह रहे हैं कि दोनों ही पक्ष गलती में हैं और यही वजह है कि पुलिस ने दोनों ही पक्षों से ही गिरफ्तारी ली हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही पक्ष से लोग घायल भी हुए हैं और इसमें एक पार्षद की भूमिका पर सवाल हैं. गुरुवार रात मामला इस हद तक बढ़ गया कि जीतू और वर्मा दोनों ही अपने सारे काम छोड़कर थाने पहुंचे और उनके सामने भी उनके समर्थक आपस में भिड़ने से बाज नहीं आए.