Pushpa 2 फिल्म दिसंबर में आएगी, अभी कमा लिए 900 करोड़
2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली थी पुष्पा -द राइज
अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने एक अनोखा ही रिकॉर्ड बना डाला है, इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 900 करोड़ की कमाई कर डाली है. यह सीक्वल फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और थिएट्रिकल राइट्स को मिलाकर जुटाई गई रकम बताई जा रही है. यूं भी पुष्पा का दूसरा भाग यानी पुष्पा 2 साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से है. अल्लू अर्जुन के अलावा इस फिल्म में सुकुमार, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना सहित कई स्टार कलाकार हैं, जो क्रमशः पुष्पा राज, भंवर सिंह शेखावत और श्रीवल्ली की भूमिकाओं में हैं. यह ‘पुष्पा: द राइज़’ का सीक्वल है, जिसने लगभग 360 करोड़ की कमाई की थी और इस तरह 2021 की यह सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. फिल्म ने नेटफ्लिक्स के साथ 270 करोड़ में अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल डील में से एक हासिल की है. दूसरी ओर, कथित तौर पर अमेज़न प्राइम वीडियो ने पहली किस्त के अधिकार 50 करोड़ में हासिल किए हैं.
यह फिल्म 15 अगसत को रिलीज की जानी थी लेकिन कुछ वजहों से तब यह रिलीज नहीं हो पाई तो अब इसे 6 दिसंबर को रिलीज़ किया जाना है.