July 12, 2025
Film

Abhishek Bachhan बोले, बस भैया बहुत हो गया

मम्मी डांटती हैं और अभिषेक ने हाथ जोड़ लिए
अभिषेक बच्चन इतनी फिल्में कर लेने के बाद भी अपने शर्मीले स्वभाव से बाहर नहीं आए हैं और यही वजह है कि आज भी वो कैमरों से बचने की कोशिश करते हैं. पिछले दिनों जब वे अपने दोस्त बंटी वालिया के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो एक साथ दसियों कैमरामैन उनकी तरफ दौड़े. जैसे ही उन्होंने अभिषेक की तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश की तो अभिषेक बोले, बस भैया, बहुत हो गया.

अभिषेक बच्चन का यह वीडियो दौड़ रहा है जिसमें वो पैपराजी के सामने हाथ जोड़ रहे हैं. हालांकि अभिषेक कुछ नाराज भी दिखे लेकिन उन्होंने कैमरामैन को कैमरा बंद करने के लिए ही कहा और तेजी से निकल गए. अभिषेक की मम्मी यानी जया बच्चन ऐसे मौकों पर पैपराजी को डांटते हुए नजर आती हैं और बुरी तरह उनके नाराज होने की कई तस्वीरें भी मौजूद हैं लेकिन अभिषेक सारे गुस्से को दबाते हुए हाथ जोड़ते हुए ही नजर आते हैं. दरअसल अभिषेक फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की लंदन में शूटिंग के चलते पिछले दिनों कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए लेकिन एक बार भी उन्होंने न पोज दिए और न पैवपराजी से कोई बात की. .