SheeshMahal पर खर्चे का ब्यौरा, केजरीवाल के पास जवाब नहीं
स्वाति मालीवाल को फिर मिला केजरी पर निशाने का मौका
केजरीवाल ने जब अपना सरकारी बंगला खाली किया तो यह उत्सुकता स्वाभाविक ही थी कि जिसे शीशमहनल का नाम दिया गया था वहां अंदर क्या और कैसे रिनोवेट किया गया और इसका खुलासा होते ही भाजपा को केजरीवाल पर निशाने का तो मौका मिल ही गया साथ ही आम आदमी पार्टी की ही सांसद स्वाति मालीवाल भी हमलावर हो गईं. दरअसल जो खर्च के आंकड़े आए हैं वो हैं भी चौंकाने वाले.
दरअसल हजारों वर्गफीट में फैले इस बंगले में केजरीवाल की पसंद पर जो पर्दे लगाए गए उनकी ही कीमत पांच करोड़ साठ लाख की है. इस बंगले में 64 लाख की सिर्फ टीवी लगाई गई हैं और जो फ्रिज खरीदा गयया उसमें भी टीवी लगी है. बाथ शॉवर की कीमत भी एक करोड़ से ज्यादा की है. इस तरह के खर्चों की जब तफसील सामने आई तो भाजपा ने तो बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस की लेकिन उससे भी पहले स्वाति मालीवाल ने उसी पार्टी के चीफ यानी आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीरवाल को आड़े हाथों लेते हुए उनके आम आदमी होने पर प्रश्नचिन्ह लगाया. केजरीवाल के लिए यह अजीब सी स्थिति है कि उन्हीं की पाटी्र की राज्यसभा सांसद उन्हें खर्चों को लेकर खरी खोटी सुना रही हैं और वो इन पर सफाई देने की स्थिति में भी नहीं हैं. केजरीवाल के पुराने वादों को याद दिलाते हुए भाजपा भी पूछ रही है कि जो लोग ऑटो में लटक लटक कर आए थे और पुरानी खटारा सी वैगन आर में घूमते हुए खुद को गरीबों का मसीहा बताते थे वे पांच करोड़ से ज्यादा के पर्दे आखिर कैसे लगवा रहे थे. भाजपा की बातेां को तो केजरीवाल हंस कर टाल भी सकते हैं कि वे विरोध कर रहे हैं लेकिन स्वाति मालीवाल के सवालों ने उन्हें कहीं ज्यादा परेशान कर रखा है.