July 9, 2025
Business Trends

Auto Export में इस छमाही अच्छी बढ़त

भारतीय गाड़ियां दुनिया भर में छा रहीं

भारत के ऑटो एक्सपोर्ट ने लगातार अच्छी बढ़तोरी दिखाई है. पिछली छमाही में भारतीय कंपनियों ने पच्चीस लाख से ज्यादा गाड़ियां निर्यात की हैं. पिछले साल यह आंकड़ा बाईस लाख के आसपास था. मारुति ने इस दौरान लगभग ड़ेढ़ लाख गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है. जो बारह प्रतिशत बढ़ोतरी है. चार पहिया ही नहीं टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट भी बीस लाख के आसपास पहुंच गया.

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल वाहन पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़ा है. इस दौरान हुंडई का एक्सपोर्ट पिछले साल से एक प्रतिशत गिरी है. फिर भी 84,900 हुंडई गाड़ियां निर्यात हुई हैं. इस ग्रोथ पर एसआईएएम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि अमेरिका और अफ्रीका जैसे बाजारों में सुस्ती अब दूर हो रही है, और इसका असरस वाहनों के निर्यात में भी दिखा है.