August 7, 2025
देश दुनिया

Asean Summit एक्ट ईस्ट पॉलिसी के दस साल पूरे

द्विपक्षीय वार्ताएं भी जारी हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिनी लाओस दौरे पर पहुंचते हुए आसियान देशों को संबोधित करते हुए कहा कि एक्ट ईस्ट योजना को दस साल पूरे हो गए और इन दस सालों में हमारा आसियान क्षेत्रों से व्यापार दो गुना होकर. 130 बिलियन डॉलर का हुआ है जो लगातार बढ़ रहा है. मोदी ने लाओस में भारत और ब्रुनेई के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने की बात भी बताई. मोदी के अनुसार भारत की 7 आसियान देशों के साथ डायरेक्ट फ्लाइट कनेक्टिविटी है. अपने संबोधन से पहले लाओस पहुंचने पर मोदी का बौद्ध भिक्षुओं ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने लाओस की रामालीला भी देखी.

मोदी लगातार दसवीं बार इंडिया आसियान समिट में शामिल हुए. विदेश मंत्रालय ने बताया कि मोदी ने दस दौरान जापान और न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय बातचीत की हैं. जापान के साथ सेमीकंडक्टर, बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. वहीं न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ व्यापार, निवेश, डिफेंस, डेयरी, स्पेस और टूरिज्म आदि पर बात हुई. दस साल पहले मोदी ने ही आसियान में ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ डिप्लोमेसी की बात रखी थी, इस पॉलिसी का मकसद दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के आपसी संबंध मजबूत करना हैं.