July 9, 2025
इंदौर

Spandan में होंगे सुरीले सवाल और संगीतमय जवाब

डॉक्टर्स की संगीत संस्था स्पंदन करेगी 13 अक्टूबर को कार्यक्रम

उत्साह, उमंग और त्यौहारों के बीच डॉक्टर्स ऐसे तराने छेड़ने वाले हैं जिनमें सवाल भी संगीत से ही आएंगे और उनके जवाब भी गानों के माध्यम से ही पेश किए जाएंगे. डॉक्टरों की संगीत संस्था स्पंदन ने इस अनूठे कार्यक्रम की रुपरेखा रची है. “सुरीले सवाल” नामक इस कार्यक्रम में सभी गीत एक प्रश्न के रूप में प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसका उत्तर भी संगीत के माध्यम से मिलेगा.

यह कार्यक्रम रविवार, 13 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे रविंद्र नाट्य गृह, इंदौर में होगा. इस कार्यक्रम में मलेशिया से डॉक्टर राजेन्द्र चौबे और बड़ौदा से डॉक्टर रुचि शाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इंदौर के कई प्रतिभाशाली डॉक्टर – संगीतकार इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें डॉ प्रमोद नीमा, डॉ हेमंत मंडोवरा, डॉ पिनाक भटनागर, डॉ मून जैन, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ अमित वर्मा, डॉ अतुल भट्ट और डॉ निकिता भटनागर शामिल हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय लौंढे करेंगे.

स्पंदन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ मनोज भटनागर ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुला है. इस कार्यक्रम के माध्यम से डॉक्टर्स न केवल अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे बल्कि संगीत के माध्यम से एक संदेश भी देंगे.