ED ने अजहरुद्दीन को जांच के लिए समन किया
हैदराबाद में क्रिकेट स्टेडियम का सामान खरीदने में हुई गड़बड़
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में हुई आर्थिक गड़बड़ी के चलते कांग्रेस नेता और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को ईडी ने तलब किया है. अजहर 2019 में एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. गड़बड़ी के आरोपों के चलते उन्हें जून 2021 में यह पद छोड़ना पड़ा था. इसके बाद भी मामले की जांच चलती रही और पता चला कि उप्पल के क्रिकेट स्टेडियम में लगने वाली चीजों जैसे डीजल जनरेटर, अग्निशमन प्रणाली और छतरियों की खरीद के लिए जो पैसा मिलना उसमें 20 करोड़ से ज्यादा की तो हेराफेरी ही हो चुकी है.
अजहर को अभी ईडी का पहला समन मिला है कि वे जांच एजेंसी के सामने पेश हों. 2023 में उन्हें एक अदालत ने पुलिस द्वारा दर्ज तीन आपराधिक मामलों में अग्रिम जमानत दी थी. सरकारी वकील का कहना है कि बिना काम पूरा हुआ भुगतान करने और अन्य हेरफेर को लेकर जब ऑडिट कराया गया तो एसोसिएशन के पैसे के दुरुपयोग का मामला सामने आया जिसमें अजहर की सीधी जिम्मेदारी थी. वहीं अजहर के वकील का तर्क है कि एचसीए के उन्हीं सीईओ ने शिकायत सामने रखी है जिन्होंने 2021 में ऑर्डर दिया था. यानी अपने निलंबन का बदला लेने के लिए सीईओ अजहरुद्दीन को फंसा रहे हैं.