Chitrangda मांग रहीं भाभी के लिए वोट
मंत्री अनिल विज के सामने निर्दलीय खड़ी हुई हैं चित्रा सरवारा
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने यूं तो अभी एक निर्दलीय उम्मीदवार का प्रचार करने उतरी हैं लेकिन इससे उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी साफ हो रही है. दरअसल अंबाला कैंट से निर्दलीय मैदान में उतरी पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी चित्रा सरवारा चित्रांगदा की भाभी हैं. चित्रांगदा ने उनके लिए प्रचार में उतरते हुए कहा कि यदि उन्हें जिताया गया तो वो बेहतरीन विधायक साबित होंगी. इसी संदर्भ में जब उनसे उनकी राजनीतिक उम्मीदों को लेकर पूछा गया तो उन्हें संकेत दिया कि वो भी आगे इस बारे में सोच सकती हैं लेकिन अभी तो वो सिर्फ भाभी के लिए वोट मांगने उतरी हैं.
निर्दलीय चुनाव लड़ रही चित्रा सरवारा पिछली बार भी हरियाणा के मंत्री अनिल विज के सामने खड़ी हुई थीं. चित्रांगदा सिंह का कहना है कि चित्रा ने चुनाव हारने के बाद भी पिछले पांच सालों में काफी मेहनत की है, इसके बावजूद उनका टिकट कटना नाइंसाफी थी इसलिए अंबाला वालों को उनका साथ देना चाहिए.