July 22, 2025
ट्रेंडिंग

Cricket Match में क्यों था बांग्लादेश से ईलाज के लिए आया इस्लाम

शेर की तरह पेंट करवाकर दर्शकों को उकसाने आया था

कानपुर मैच में जिस बांग्लादेशी फैन ने भारतीय दर्शकों पर मारपीट का आरोप लगाया था उसके आरोप न सिर्फ झूठे निकले बल्कि पता चला है कि उसे तो स्टेडियम की जगह अस्पताल में होना चाहिए था क्योंकि वह तो ईलाज के वीजा पर भारत आया हुआ था.
बांग्लादेशी क्रिकेट फैन रबी उल इस्लाम ने जब भारतीय दर्शकों पर उसे पीटने का आरोप लगाया तो भरोसा तो नहीं हो रहा था कि क्रिकेट फैंस ने ऐसा किया होगा लेकिन चूंकि इस्लाम शेर का की तरह पेंट करवाकर और हाथ में बांग्लादेशी झंडे लेकर दर्शकों को उकसाने में लगा हुआ था तो पहली नजर में माना गया कि ऐसा हो भी सकता है लेकिन जब पुलिस ने उसकी जानकारी निकाली तो पता चला कि वह तो ईलाज के लिए भारत आया हुआ और उसे इसी आधार पर वीजा भी मिला है.

जब उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने माना कि वह झूठ बोलकर भारत आया था और पिटाई के मामले में भी उसने झूठ ही बोला है. इसके बाद यूपी सरकार ने तुरंत फैसला लेते हुए उसे बांग्लादेश डिपोर्ट करवा दिया लेकिन अब सवाल यह है कि जब हमारे संबंध बांग्लादेश से अच्छे नहीं बचे हैं तो बिना छानबीन के इस तरह वीजा कैसे दिए जा रहे हैं, गनीमत यह है कि यह शख्स पकड़ा गया और वह सिर्फ उकसा ही रहा था लेकिन यदि यही व्यक्ति अन्य गतिविधियों में भी जुट जाता तो हमारी सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो सकता था.