Israel के हमले में नया हिजबुल्ला चीफ हसन भी मारा गया
हिजबुल्ला का नया मुखिया पूरे एक दिन भी पद पर नहीं रह सका
हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद इस संगठन को यह तय करने में कुछ घंटे लगे कि अब किसे कमान सौंपी जाए. आखिर नाम तय किया गया हसन खलील का, उसे नया चीफ बनाए दस घंटे भी नहीं बीते थे कि इजराइल ने उसे भी उड़ा दिया. नसरल्लाह पिछले 35 सालों से हिजबुल्ला का मुखिया था और उसके मारे जाने के चंद ही घंटों में यह नया चीफ भी मारा गया.
शनिवार को हिजबुल्ला ने यह बात मानी कि उसका मुखिया नसरल्लाह इजराइल के टारगेटेड अटैक में मारा गया और वह छह ब्लॉक वाली मल्टी स्टोरी के बीच बना उसका बंकर भी पूरी तरह तबाह हो गया है. इसके बाद यह तय किया जाने लगा था कि अगला चीफ किसे बनाया जाना चाहिए. हसन खलील का नाम तय करने की घोषणा को कुछ घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि इजराइल ने उसका भी काम तमाम कर दिया. इजराइल का दावा है कि हिजबुल्ला की पूरी टॉप लीडरशिप उसने तबाह कर दी है और कम से कम एक दर्जन उन लोगों के नाम भी दिए हैं जो हिजबुल्लाह के बड़े नाम थे लेकिन जिन्हें इजराइल ने रास्ते से हटा दिया लेकिन हसन खलील का मारा जााना तो इस संगठन के लिए लगभग पूरे सफाए का ही संदेश लेकर आया है.