Urmila Matondkar तलाक के बाद आएंगी बॉलीवुड में
2016 में उर्मिला और मीर ने किया था निकाह
बॉलीवुड अभिनेत्री और नेतागिरी में एक चुनाव हार चुकीं उर्मिला मातोंडकर अपने शौहर मोहसिन अख्तर मीर से तलाक ले रही हैं. कोर्ट में दिए आवेदन के मुताबिक पचास साल की उर्मिला अपने से दस साल छोटे पति मीर से लंबे समय से अलग रह रही हैं. आठ साल पुरानी इस शादी के टूटने की आधिकारिक जानकारी दोनों में से किसी ने नहीं दी है लेकिन कोर्ट में दाखिल अर्जी से यह बात सामने आ ही गई.
दरअसल उर्मिला तलाक लेकर अपने करियर को नए सिरे से संवारना चाहती हैं. उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा था लेकिन मुंबई से लड़े चुनाव में हार जाने के बाद वो अब राजनीति के बजाए बॉलीवुड में ही वापसी करना पसंद करेंगी. उर्मिला और मोहसिन मीर 2014 में मिले थे और इन्होंने 2016 में निकाह कर लिया था. मोहसिन कश्मीरी व्यापारी होने के साथ साथ मॉडलिंग भी करते हैं और इक्का दुक्का फिल्मों में भी उन्होंने काम किया लेकिन अभिनय में उन्हें सफलता नहीं मिली तो अब वे मनीष मल्होत्रा के साथ मिलकर फैशन डिजाइनिंग करते हैं.