August 5, 2025
ट्रेंडिंग

Atishi होंगी दिल्ली की नई सीएम

अरविंद केजरीवाल के घर विधायकों की बैठक में यह तय किया गया कि नई सीएम बतौर आतिशी को ही रखा जाए. इससे पहले सौरभ भारद्वाज से सामने आकर यह स्पष्ट कर दिया था कि सुनीता केजरीवाल सीएम नहीं बनने जा रही हैं. इसके बाद जो नाम बचे रह गए थे उनमें खुद सौरभ, आतिशी, कैलाश गहलोत और गोपाल राय थे लेकिन केजरीवाल की सहमति आतिशी के साथ इसलिए भी थी क्योंकि केजरीवाल के जेल में रहते हुए भी उन्होंने पूरी स्वामीभक्ति से काम किया था.

वैसे यह काफी साफ तभी हो गया था जब केजरीवाल ने 15 अगस्त पर उनकी जगह आतिशी को झंडा फहराने की अनुमति देने को कहा था और उन्हें मनीष सिसोदिया के लगभग सभी विभाग भी दे दिए थे. आतिशी की उम्मीदवारी पर भाजपा हमलावर है और भाजपा नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाया जाना न सिर्फ जनादेश का उल्लंघन है बल्कि नक्सली विचारधारा को दिल्ली पर थोपने की कोशिश भी है. आतिशी के परिवार द्वारा उस याचिका पर साइन करने की बात भी भाजपा प्रमुखता से उठा रही है जिसमें कसाब को माफ किए जाने की मांग की गई थी. आतिशी के दिल्ली सीएम बनाए जाने के बाद काफी सारे समीकरण बदलना तय है और माना जा रहा है कि पूरी दिल्ली सरकार की केबिनेट में भी बदलाव होगा.