Michael Jackson के भाई टीटो नहीं रहे
जैक्सन 5 में माइकल के साथ रॉक एंड रोल की धूम मचाई थी
माइकल जैक्सन के नौ भाई बहनों में से एक टीटो नहीं रहे. 72 वर्षीय टीटो कहीं जाने के लिए ड्राइव कर रहे थे और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. टोरियानों एड्रिल के नाम से उन्हें भले कोई न पहचान पाता हो लेकिन टीटो का नाम दुनिया भर में तब से पहचाना जाता रहा जब जैक्सन भाई बहनों ने मिलकर जैक्सन फाइव ग्रुप बनाया और 70 के दशक में इस ग्रुप ने जो संगीत की दुनिया में अपनी धाक जमाई वह आज भी कायम है.
2009 में माइकल के न रहने के बाद उनके बाकी भाई बहनों ने एक दूसरे को काफी सपोर्ट भी किया और इन्हीं प्रयासों से 2016 में टीटो ने अपना पहला सोलो प्रोजेक्ट ‘टीटो टाइम’ भी लांच किया, टीटो की आखिरी फेसबुक पोस्ट भी अपने भाई माइकल को समर्पित रही जिसमें उन्होंने जर्मनी में माइकल के लिए बने स्मारक पर पहुंच कर सभी उन लोगों को धन्यवाद दिया था जिन्होंने माइकल की याद में खूबसूरत स्मारक बनवाया. टीटो बहुत अच्छे गिटारिस्ट भी थे और यह उन्होंने अपने पिता जो जैक्सन से सीखा था.