Crypto Currency अपनाने में भारत फिर अव्वल
यह दूसरा साल है जब यह पोजीशन मिली है
चेनालिसिस एक ऐसी कंपनी है जो ब्लॉकचेन का विश्लेषण करती है और इसकी ताजा रिपोर्ट बता रही है कि क्रिप्टो करंसी को अपनाने के मामले में भारत ने दुनिया के सभी देशों को लगातार दूसरे साल पीछे छोड़ दिया है. चेनालिसिस बाकायदा हर साल ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स जारी करती है जिसमें बताया जाता है कि क्कोरिप्टो करंसी अपनाने में किस देश ने कितना उत्साह बताया है.
यह रिपोर्ट 151 देशों में क्रिप्टो के नियमों और उन पर चल रही गतिविधियों को लेकर विश्लेषण करने के बाद बनाई गई है और इसमें यह तथ्य भी सामने आया है कि एशिया के दिक्षण और मध्य भाग के देशों ने क्रिप्टो को अपनाने में काफी तेजी बताई है और टॉ 20 देशों में सात देश इस क्षेत्र से अपनी जगह बना पाए हैं, जहां तक भारत का सवाल है तो उसने लगातार दूसरे साल इसमें अव्वल जगह बनाई है