July 13, 2025
और भी

SpaceX के अब अंतरिक्ष में सात हजार सेटेलाइट

तीन साल कई गुना बढ़े मस्क के स्पेस प्रोजेक्ट

एलन मस्क अब आसमान के भी बेताज बादशाह बनते जा रहे हैं और उनकी कंपनी स्पेसएक्स ने पिछले सप्ताह अपना 7,000वां स्टारलिंक उपग्रह प्रक्षेपित न सिर्फ रिकॉर्ड कायम किया है बल्कि दुनिया भर में एक्टिव सेटेलाइट में दो तिहाई सेटेलाइट की मालिकियत भी हसिल कर ली है. हाल ही में स्पेसएक्स ने 21 स्टारलिंक उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में लांच किया. इसी के साथ कंपनी के स्टारलिंक उपग्रहों की कुल संख्या बढ़कर सात हजार को भी पार कर गई.
स्पेसएक्स का उद्देश्य पूरी दुनिया में हाई-स्पीड इंटरनेट और फोन कनेक्टिविटी प्रदान करना है और इसके लिए उसे स्टारलिंक के 42,000 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने हैं. फिलहाल स्टारलिंक 102 देशों में काम करता है और इसके तीन मिलियन से अधिक ग्राहक 300 डॉलर के डिश से नेटवर्क तक पहुंचने के लिए मासिक शुल्क का भुगतान करते हैं. कंपनी जल्द ही कई ऐसे देशों में भी ऑपरेशंस शुरू करेगी जहां उसकी उपस्थिति अभी नहीं है. अफगानिस्तान, चीन, ईरान, उत्तर कोरिया, रूस और सीरिया जैसे देश में स्पेसएक्स की पहुंच नहीं है क्योंकि यहां या तो इंटरनेट प्रतिबंध हैं या व्यापार प्रतिबंध लागू हैं.

हालांकि स्पेसएक्स के प्रभुत्व ने स्पेसएक्स और स्टारलिंक नेटवर्क पर नियंत्रण के चलते कई चिंताएं भी पैदा कर दी हैं लेकिन इसे रोकने के लिए कोई संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है. ट्विटर, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क पर अब नासा जैसी संस्थाओं को भी निर्भरता दिखानी पड़ रही है और बोइंग स्टारलाइनर के सफल न होने पर अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मेार को लाने का काम भी नासा ने स्पेसएक्स को ही सौंपा है.