August 6, 2025
ट्रेंडिंग

WAQF Amendment में अंबानी के एंटीलिया की भी इंट्री

वक्फ संशोधन को लेकर मलेशिया से भड़का रहा जाकिर नाईक
मुकेश अंबानी का घर ‘एंटीलिया’ भी अब वक्फ संशोधन को लेकर चल रही बातों में शामिल हो गया है और यह बात भारत से न उठ कर मलेशिया से उठी है. दरअसल मलेशिया में रह रहे भगोड़े जाकिर नाईक ने वक्फ संशोधन विधेयक पर एक बयान जारी करते हुए सभी मुस्लिमों से वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने की अपील की है. जाकिर के अनुसार हर मुस्लिम को संसदीय समिति के पास अपने स्तर पर विरोध दर्ज कराना चाहिए.

इसी मसले को लेकर उसने दावा किया कि यह संशोधन विधेयक इसलिए लाया गया है ताकि सरकार वक्फ बोर्ड की जमीन ले सके. इसी संदर्भ में उसने अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया का भी जिक्र किया और कहा कि वह जमीन भी वक्फ की है लेकिन अंबानी ने कोर्ट में लड़ाई जीत ली. जाकिर ने लोगों को भड़काते हुए कहा है कि अभी वक्फ बोर्ड भारत में तीसरी सबसे ज्यादा जमीन का मालिक है लेकिन यदि ये संशोधन पास हो गए तो वक्फ के पास मौजूदा जमीन भी नहीं रहेगी. मोदी सरकार को मुस्लिम और इस्लाम विरोधी बताते हुए उसने यह भी कहा कि अगर केवल 50 लाख मुस्लिम इसका संसदीय समिति में विरोध कर देते हैं तो यह रुक सकता है. जाकिर का कहना है कि भारत में अब मुस्लिमों की संख्या 21 करोड़ पार कर चुकी है और उनके विरोधियों को यह बात समझना चाहिए कि वक्फ में संशोधन इस्लाम के हिसाब से सही नहीं होगा.