July 10, 2025
Film

Bollywood दीपिका के घर आई नन्हीं परी

शुक्रवार को सिद्धिविनायक में आशीर्वाद लेकर शनिवार को अस्पताल पहुंचीं थीं दीपिका

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर नन्हीं परी आई है. अभी यह खबर खुद रणबीर ने नहीं दी लेकिन उनके दोस्त और पेपराजी की तरफ से यह खबर सामने आई है कि मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दीपिका की डिलीवरी हुई.

दीपिका और रणबीर शुक्रवार को गणपति बप्पा का आशीष लेने शुक्रवार को सिद्धिविनायक मंदिर गए थे और अगले ही दिन यानी गणेश चतुर्थी पर शनिवार को दोपहर में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. दीपिका और णबीर के अलावा अस्पताल में रणबीर की मां अंजू भावनानी और बहन रितिका भावनानी भी मौजूद थीं. फरवरी में दोनों ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की थी कि वे किसी नए मेहमान का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद इस पॉवर कपल ने प्रेग्नेंसी शूट भी कराया जो काफी वायरल हुआ.