August 4, 2025
लाइफस्टाइल

Plastic Pollution फैलाने वालों में भारत नंबर वन

हर साल दुनिया भर में फैलता है 57 मिलियन टन प्लास्टिक का कचरा

प्लास्टिक के कचरे को लेकर जितनी चिंताएं दुनिया भर में जताई जा रही हैं उतना ही तेजी से भारत में इस कचरे की दर बढ़ती जा रही है. हाल ही में ऐसे देशों की बाकायदा सूची जारी की गई जो सबसे ज्यादा प्लास्टिक का कचरा फैलाते हैं और इसमें भारत शीर्ष पर है यानी हम सबसे ज्यादा प्लास्टिक कचरा दुनिया में डाल रहे हैं.

हमारे बाद नाइजीरिया और इंडोनेशिया आते हैं. यहां तक कि जनसंख्या में हमसे कुछ ही पीछे चीन भी इतना प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करता और उसका इस कचरे के मामले में चौथ स्थान है. टॉप टेन सूची में पाकिस्तान पांचवें, बांग्लादेश छठे, रुस सातवें, ब्राजील आठवें, थाईलैंड 9 वें और कांगो को दसवें स्थान पर रखा गया है. वैसे इस सूची को लेकर कुछ देशो ने आश्चर्य भी जताया है क्योंकि प्लास्टिक का कचरा फैलाने के मामले में अमेरिका को 90वें स्थान पर रखा गया और ब्रिटेन का तो 135 वां स्थान बताया गया है. इसी बात को लेकर कहा जा रहा है कि सूची में कुछ गड़बड़ है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि दुनिया में प्लास्टिक का कचरा बड़ी समस्या है और हम इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं.