July 15, 2025
ट्रेंडिंग

Kolkata में ट्रेनी डॉक्टर मामले को लेकर ममता के खिलाफ प्रदर्शन

ममता की पुलिस ने आंसू गैसे लेकर कंटेनर तक सब इस्तेमाल कर दिए

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या को लेकर ममता बनर्जी के विरोध में कोलकाता में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने इस विरोध को नबन्ना नाम दिया है जिसके तहत वे ममता के दफ्तर तक पहुंच कर प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने इतने तगड़े इंतजाम करने की कोशिश की कि केंटेनर्स से लेकर तेज पानी और आंसू गैस तक के सारे उपाय इस्तेमाल कर लिए गए. छह हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती के बाद भी जब छात्र नहीं रुकते नजर आए तो लाठीचार्ज से भी गुरेज नहीं किया गया. पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री बनर्जी का इस्तीफा मांग कर रहे हैं. छात्रों ने सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा बनाई गई लोहे की दीवारों सहित सभी उपाय बेकार कर दिए. प्रदर्शन से पहले ही हावड़ा ब्रिज इलाके को छावनी बना दिया गया और हावड़ा ब्रिज सील कर दिया गया.
‘नबन्ना’ क्या है
इस विरोध प्रदर्शन को नबन्ना नाम दिया गया है. यूं तो यह राज्य का अपना एक त्योहार है जो नया चावल आने की खुशी में किसान मनाते हैं लेकिन इसी त्योहार के नाम पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में उस इमारत का नाम रखा गया है जहां राज्य का सचिवालय है और इसी 14 मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऑफिस भी है. यूं तो इसकी तेरहवीं मंजिल पर राज्य के गृह मंत्री का भी दफ्तर है लेकिन फिलहाल ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के अलावा गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं इसलिए सीएम दफ्तर बतौर ही इसे पहचाना जाता है. ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले में ममता बनर्जी और उनकी पुलिस की भूमिका को लेकर प्रदर्शनकारी असंतुष्ट हैं और इसीलिए उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है.