October 29, 2025
वर्ल्ड

London Mayor सादिक खान का ग्रूमिंग गैंग्स की रिपोर्ट क्यों दबा गए

सादिक खान लंबे समय से इन गैंग्स के कुकृत्यों पर चुप्पी साध लेते हैं और अब तो इसकी रिपोर्ट दबाकर झूठ ही बोल गए

यूनाइटेड किंगडम में ग्रूमिंग गैंग वाली बातें एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल लंदन में ग्रूमिंग गैंग लड़कियों को कैसे वेश्यावृत्ति पर मजबूर करता है इस पर नए सिरे से एक रिपोर्ट आई है और यह रिपोर्ट पाकिस्तानी मूल के लंदन के मेयर बन चुके सादिक खान की तरफ भी अंगुली उठाती है जो इस मामले को जानबूझकर न सिर्फ छुपाते रहे हैं बल्कि जिनके इस गैंग से कनेक्शन होने तक की बात विपक्ष कहता रहा है. सादिक खान से जब जब इस बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने यही कहा कि लंदन में ग्रूमिंग गैंग नहीं हैं. जबकि हकीकत में लंदन में सालों से ग्रूमिंग गैंग सक्रिय है. हालत यह है कि सेवानिवृत्त पुलिस अफसर, कार्यकर्ता, एनजीओ वगैरह अब संगठन बनाकर लोगों को इस बारे में जागुरक कर रहे हैं कि लंदन में मौजूद ग्रूमिंग गैंग के देह व्यापार का पर्दाफाश करने की कोशिश करकितनी खतरनाक है और इससे बचने के क्या उपाय हो सकते हैं. 2006 में लंदन में यौन शोषण के 50 बच्चों वाले मामले को बंद करने का आदेश दिए जाने के बाद से लगातार गू्रमिंग गैंग पर सवाल उठते रहे हैं और यह भी तलाशा जाता रहा है कि इन गैंग को कहां से राजनैतिक संरक्षण मिलता है. अब जिन बाल यौन शोषण के मामलों को लेकर हंगामा है वह एक दो नहीं बल्कि 9,000 बच्चों का मामला है. ग्रूमिंग गिरोहों का पर्दाफाश करने वाले कहते हैं कि लंदन की स्थिति इस मामले में सबसे बुरी है जहां गू्रमिंग गैंग्स चरम पर हैं और एक एक इलाके में कई गैंग्स काम कर रही हैं. अब लंदन के मेयर सादिक खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि वे जानबूझकर इन गिरोहों की गतिविधियों पर चुप्पी साध लेते हैं, जिससे ऐसी गैंग्स को संरक्षण मिलता है. एक पीड़िता ने भी सादिक खान के इन गिरोहों के अस्तित्व को नकारने को भयानक अपराध बताया है. ग्रूमिंग गिरोह बारह या तेरह साल की बच्चियों तक को अपने चंगुल में फंसा कर उन्हें स्लेव बनाने से नहीं चूक रहे हैं लेकिन सादिक खान ऐसी गैंग्स के होने से ही इंकार करते हैं.
अब सवाल ज्यादा गंभीर इसलिए होते जा रहे हैं क्योंकि सादिक खान के कार्यालय ने 65,000 पौंड के खर्च के बाद तैयार जांच रिपोर्ट को ही सार्वजनिक नहीं होने दिया, जिसमें लंदन में इन गैंग्स की हरकतों और यौन अपराधों का जिक्र था. सादिक खान का इस पर चुप रहना और रिपोर्टों को दबाना राजनीतिक संरक्षण का प्रयास ही माना जा सकता है.