October 26, 2025
Business Trends

Regan के नाम पर कनाडा से अमेरिकी व्यापार बातें टूटीं

कनाडा से ट्रंप ने सभी व्यापार की बातें रोकीं
अमेरिका और कनाडा में व्यापार संबंध बमुश्किल ठीक हो रहे थे लेकिन एक विज्ञापन से नाराज होकर ट्रंप ने कनाडा से सारी व्यापार वार्ताएं तत्काल समाप्त कर दी हैं. इस विवादास्पद विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के टैरिफ विरोधी विचारों की बात की गई थी. ट्रंप ने विज्ञापन को धोखा बताते हुए इसे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय नीति को प्रभावित करने वाला बताया और कहा कि इस कदम से कनाडा की अमरिका विरोधी नयत सामने आ गई है इसलिए अमेरिका ने कनाडा से व्यापार की बातें खत्म कर दी हैं. कनाडा की ओंटारियो सरकार ने एक विज्ञापन में बताया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन टैरिफ के खिलाफ बोलते थे. बात तब ज्यादा बिगड़ गई जब ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने भी यह विज्ञापन साझा कर दिया.

ट्रंप ने विज्ञापन को फेक करार दिया बताते हुए कहा कि रीगन को गलत तरीके से बता कर कनाडा ने अपनी सोच जाहिर कर दी है. ट्रंप का आरोप है कि कनाडा ने इस विज्ञापन से अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों को प्रभावित करने की कोशिश की है. रीगन की संस्था ने भी इस विज्ञापन को “धोखाधड़ी” बताते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कनाडा ने धोखाधड़ी की और पकड़ा गया. वे हम पर 400 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. कनाडा के कई उत्पादों पर अमेरिकी प्रशासन ने 35 प्रतिशत तक का अतिरिक्त टैक्स लगा दिया है. कनाडाई पीएम मार्क कार्नी ने इस मुद्दे पर कहा कि उनकी सरकार अमेरिका को छोड़कर दूसरे देशों में निर्यात बढ़ाएगी.