October 26, 2025
देश दुनिया

Chandrasekhar ने मायावती के लिए क्या क्या कहा, रोहिणी ने जारी किया ऑडियो

कभी बेहद करीबी रहे रोहिणी और चंद्रशेखर के बीच विवाद के बाद मामला मायावती पर आरोपों तक पहुंचा

पिछले कई दिनों से अपने साथ ज्यादती के आरोप लगाती हुई रोहिणी घावरी ने अब नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण पर सबसे तगड़ा प्रहार किया है. रोहिणी ने एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए बताया है कि चंद्रशेखर ने मायावती के बारे में क्या क्या कहा और किस तरह के विचार वो बहुजन समाज पार्टी की चीफ के प्रति रखते हैं. चूंकि चंद्रशेखर भी दलित राजनीति में ही अपना भविष्य देखते हैं इसलिए इन आरोपों का जवाब देना उनके लिए मुश्किल होगा जिनमें वे कथित तौर पर कह रहे हैं कि जैसे मायावती के भाई ने काशीराम के सीने पर बंदूक अड़ाकर अपनी बातें मनवाई थीं और मायावती को उत्तराधिकारी घोषित कराया था वही सब अब खुद मायावती के साथ होने जा रहा है.

इस क्लिप की प्रामाणिकता को लेकर रोहिणी ने अपनी तरफ से लिखा है कि न यह एआई जेनरेटेड है और न ही इसमें छेड़छाड़ है और इस बात की जांच की जा सकत है कि वाकई चंद्रशेखर ने यह सब कहा है या नहीं. स्विटजरलैंड में पढ़ाई करने गईं रोहिणी को सरकार से एक करोड़ की स्कॉलरशिप मिली थी और वो इंदौर के एक दलित परिवार से आती हैं. दलित राजनीति को बदलने के नाम पर ही चंद्रशेखर और रोहिणी की दोस्ती परवान चढ़ी लेकिन जब यह सभी बंधनों से पार चली गई तब रोहिणी को पता चला कि न सिर्फ चंद्रशेखर शादीशुदा हैं बल्कि बच्चों के पिता भी हैं. जब चंद्रशेखर ने रोहिणी से दूरी बनाना शुरु कर दी तो रोहिणी ने अपने लिए आवाज उठाना शुरु की और आत्महत्या तक की धमकी दी लेकिन अब उनका कहना है कि वो चंद्रशेखर का राजनीतिक करियर उन बातों से ही खत्म कर देंगी जो कभी चंद्रशेखर ने उनसे साझा की थीं. इस नए खुलासे के बाद चंद्रशेखर के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि न सिर्फ उन्हें चारित्रिक मामलों में सफाई देनी है बल्कि बहुजन समाज आंदोलन को कमजोर करने और तोउ़ने के आरोपों को लेकर भी उनकी राजनीति मुश्किल में है.