Sushant Case सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर आपत्ति
सुशांत पक्ष के वकील ने कहा सीबीआई कोर्ट के आदेश अनुसार हमें बिंदु ही नहीं बता रही
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले में सीबीआई ने बिना किसी निष्कर्श पपर पहुंचे जो क्लोजर रिपोअर् इस साल के मार्च में दाखिल की थी उसे लेकर सुशांत पक्ष के वकील ने आपत्ति जताई है और कहा है कि कोर्ट के बार बार निर्देशों के बाद भी सीबीआई ने उन्हें क्लोजर के बिंदु वाली रिपोर्ट नहीं दी है. सुशांत के परिवार और फैंस की तरफ से इस मामले में वकील का कहना है कि सीबीआई जब हमें यही नहीं बता पा रही है कि उसने किस आधार पर क्लोजर रखा है तो हमारे लिए इसे स्वीकार करना मुश्किल है.
दरअसल सुशांत की मौत के बाद से ही मामला बेहद उलढा हुआ लग रहा था और बात सीबीआई तक पहुंचने के बाद भी यह तय नहीं हो पाया कि जिसे आत्महत्या बताया गया उसे आत्महत्या मानने के पीछे क्या वजहें हैं वहीं सीबीआई यह भी नहीं बता पाई कि यदि इसे किसी अन्य वजह से मौत माना जाए तो वह वजह क्या है. इस केस के दिशा सालियान मामले से भी जोड़े जाने के चलते भी उलझनें थीं लेकिन सीबीआई किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी और आखिर थकहार कर मार्च 2025 में उसने मामले की क्लोजर के लिए आवेदन कर दियया जिस पर अब आपत्ति आई है.
