October 20, 2025
Film

Naomica Saran वेदांग रैना के अपोजिट करेंगी डेब्यू

राजेश खन्ना की तीसरी पीढ़ी फिल्मों में
डिंपल कापड़िया और राजेश खन्ना के बाद उनकी बेटी ट्विंकल और दामाद तो फिल्मों में आए ही थे अब रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन भी फिल्मों में कदम रख रही हैं. नाओमिका पहले अमिताभ के नाती अगस्त्य के साथ की जाने वाली थीं लेकिन अब उन्हें वेदांग रैना के साथ कास्ट किया गया है.

वेदांग और नाओमिका की इस फिल्म को मैडॉक का प्रोजेक्ट बताया जा रहा है और यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी होगी. वेदांग इससे पहले जिगरा नाम की फिल्म कर चुके हैं. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत अच्छा नहीं कर सकी थी. नाओमिका की मां रिंकी ने प्यार में कभी कभी नाम की फिल्म में 1998 में काम किया था. नाओमिका के बारे में बताया गया है कि वो इस फिल्म को लेकर काफी संजीदा हैं और पिछले एक साल से इस पर काम कर रही हैं जबकि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु होना है लेकिन वो एक्टिंग टिप्स के लिए अपनी मां के अलावा, ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार से भी लगातार बात करती रही हैं.