October 20, 2025
वर्ल्ड

Nobel नहीं मिला ट्रंप को, बोले ओबामा को तो फिजूल ही दिया था

ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने आठ युद्ध रुकवाए, पाकिस्तान ने भी समर्थन किया था

इस बार नोबेल पुरस्कार को लेकर जितनी उत्सुकता इस बात की रही कि यह किसे मिलेगा उतनी ही उत्सुकता इस बात पर भी रही कि ट्रंप को मिलेगा या नहीं. आखिर में ट्रंप को इसके लायक नहीं समझा गया लेकिन अब ट्रंप इस बात से बहुत नाराज हैं कि जब बराक ओबामा को तो बिना कुछ किए धरे ही नोबेल मिला था हालांकि मैंने यह आठ युद्ध नोबेल के लिए नहीं रुकवाए लेकिन यह सब ध्यान रखा जाना चाहिए था.

ट्रंप नोबेल पर दावेदारी लगातार करते हुए कह रहे थे कि मैंने लाखों लोगों की जान बचाई है, मैंने कितने युद्ध रोके, कितनी जानें बचाईं और कितनी युद्ध की संभावनाएं खत्म की हैं, इसलिए मैं इसका स्वाभाविक हकदार हूं लेकिन नोबेल तय करने वालों ने ट्रंप को ठेंगा दिखा दिया. नोबेल शांति पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की वसीयत के तहत ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने भाईचारा बढ़ाने, हथियारों में कमी लाने और शांति प्रयासों बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया हो.