October 20, 2025
वर्ल्ड

Ronaldo ने मेसी को पीछे छोड़ कमाए वन बिलियन डॉलर

खेल के दम पर अरबपति बनने वाले रोनाल्डो के खुद के ब्रांड और एंडोर्समेंट के साथ क्लब फीस सबसे बड़ा फैक्टर

फुटबॉल जगत के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के साथ पैसा कमा कर अरबपति बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 11,500 करोड़ रुपए के साथ उन्होंने इस मामले में लियोनिल मेसी को पीछे छोड़ दिया है.खेल जगत के सबसे अधिक कमाई करने वाले सितारों की सूची में शामिल रोनाल्डो की क्लब फीस के चलते वे सबसे अमीर फुटबॉलर बने हैं. यूरोप में मेसी और रोनाल्डो की कमाई लगभग बराबर थी लेकिन 2023 में सऊदी क्लब अल-नास्र ने उन्हें सालाना 200 मिलियन डॉलर ऑफर किए और वह भी टैक्स फ्री.

इसके अलावा बोनस भी और साइनिंग बोनस 30 मिलियन का अलग से दिया गया. उनके ब्रांड एंडोर्समेंट्स में नाइकी के 18 मिलियन डॉलर जुड़ते हैं और अरमानी, केस्ट्रोल भी उनसे विज्ञापन कराते हैं. दिलाता है. अलग अलग ब्रांड्स से 175 मिलियन की संपत्ति रोनाल्डो की बनती है. खुद रोनाल्डो के सीआर7 ब्रांड में होटल, फिटनेस सेंटर, फैशन और हेयर क्लिनिक व्यवसाय और लिस्बन के पास लग्जरी प्रॉपर्टी भी उनके पास हैं. वैसे सोशल मीडिया वगैरह पर फॉलोअर्स के मामले में भी रोनाल्डो बाकी सभी को पीछे छोड़ देते हैं जहां उनके पास 660 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं और उनकी हर पोस्ट ब्रांड्स के लिए एक विज्ञापन हो जाती है, जिससे उनकी व्यावसायिक ताकत और बढ़ जाती है.