October 20, 2025
Business Trends

Tax देने वाले ट्रंप से पूछें कि टैरिफ टेरर से क्या फायदा हुआ

अमेरिका की टैरिफ नीति का उल्टा हो रहा असर
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री और हार्वर्ड की प्रोफेसर गीता गोपीनाथ ने ट्रंप की टैरिफ नीति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था के साथ विश्व व्यापार को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जबकि ट्रंप का दावा है कि उनके लगाए टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को जमकर फायदा मिल रहा है. भारत, ब्राजील और चीन जैसे कुछ देशों पर तो ट्रंप ने सौ प्रतिशत तक की दर से टैरिफ लगाए हैं. हालांकि विश्लेषण भी यही बता रहे हैं कि इन टैरिफ नीतियों का उल्टा असर अमेरिकी बाजार पर पड़ रहा है और उपभोक्ता वस्तुएं महंगी होने के साथ विदेशी निवेश भी गिरा है.
गीता गोपीनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट नए टैरिफ के छह महीने पूरे होने पर सवाल पूछा है कि आखिर इनसे हासिल क्या हुआ. उन्होंने निर्माण क्षेत्र, उपभोक्ता वस्तुओं, विदेशी निवेश और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला जैसे चार महत्व के बिंदुओं के आधार पर इसे नाकाम कोशिश करार दिया. उनका कहना है कि टैरिफ से सरकार को जो राजस्व मिल रहा है वह अमेरिकी कंपनियों और उपभोक्ताओं से ही लिया गया पैसा है. उनका कहना है कि छह महीने पूरे हो जाने पर अब टैक्स देने वाले अमेरिकियों को भी सरकार से पूछना चाहिए कि हमें टैरिफ टेरर के बदले में क्या मिला है.