Javed Habib पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप
एफएलसी कंपनी में निवेश कराया और करोड़ों लेकर गायब हुआ जावेद का परिवार, लुकआउट नोटिस
एफएलसी कंपनी के नाम पर निवेशकों से करोड़ों की ठगी में बेटा, पत्नी भी शामिल
प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक बड़े वित्तीय घोटाले में फंसते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में उनके खिलाफ 20 से अधिक एफआईआर दर्ज हु हैं, जिनमें बताया गया है कि जावेद, उनकी पत्नी और उनके बेटे ने मिलकर करोड़ों की धोखाधड़ी की है. अभी दर्ज हुए मामलों में राशि सात करोड़ रुपये की मानी जा रही है लेकिन अब पुलिस को और भी शिकायतें मिल रही हैं यानी मामला कई करोउ़ का हो सकता है.
दरअसल साल 2023 में संभल के रॉयल पैलेस में एक कार्यक्रम में जावेद हबीब ने हिस्सा लेकर एफएलसी नाम की कंपनी में निवेश के कहा और सत्तर प्रतिशत तक मुनाफे का भरोसा दिया. पैसे की सुरक्षा की गारंटी भी दी गई लेकिन कुछ ही महीनों में कंपनी ने काम बंद कर दिया और निवेशकों को जवाब देना तक बंद कर दिया. जांच में पता चला कि यह योजना जावेद के परिवार की ही थी और उनकी पत्नी कंपनी की संस्थापक थीं जबकि बेटा अनोस हबीब भी इसमें शामिल रहा. जब संभल जिले के 35 से ज्यादा लोगों ने धोखाधड़ी के बारे में पुलिस के पास शिकायत दी तो जावेद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया ताकि आरोपी देश छोड़कर न भाग सकें. दिल्ली और मुंबई में जावेद को तलाशा जा रहा है और उनके बैंक खातों व संपत्तियों की जांच भी जारी है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 के तहत मामले दर्ज कर इसे संगठित अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी का बड़ा मामला माना गया है.