Bollywood में धनवान नंबर एक शाहरुख, दो पर जूही, पांचवें अमिताभ
जूही चावला, रितिक रोशन और करण जौहर के बाद नंबर आता है अमिताभ बच्चन का
बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर, अब सितारे अपने बिजनेस और निवेश से करोड़ों की संपत्ति बना रहे हैं. बॉलीवुड में शाहरुख खान के बाद सबसे ज्यादा संपत्ति वाला परिवार जूही चावला का है जिनकी संपत्ति 7,790 करोड़ रुपये है. आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में हिस्सेदारी और अन्य बिजनेस वेंचर्स के अलावा रियल एस्टेट से कमाई भी जूही का मुख्य स्त्रोत है. फिल्मों से दूरी बनाने के साथ ही उनकी संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
जूही पति जय मेहता के साथ शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को फाउंडर भी हैं. पिछले साल उनकी संपत्ति 4,600 करोड़ आंकी गई थी जो अब 7,790 करोड़ तक पहुंच गई है, यानी पिछले साल में 3,190 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी उनकी संपत्ति में हुई है. बॉलीवुड में धनी लोगों में तीसरे नंबर पर रितिक रोशन हैं और उनकी भी कमाई का बड़ा हिस्सा अभिनय से न आकर उनके फिटनेस ब्रांड एचआरएक्स से आता है, रितिक 2,160 करोड़ की वर्थ रखते हैं. उनके रियल एस्टेट में निवेश और ब्रांड एंडोर्समेंट्स उन्हें अच्छी कमाई देते हैं. करण जौहर को बॉलीवुड का चौथे नंबर का धनी माना जाता है और उनकी संपत्ति 1,880 करोड़ के आसपास है. सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं और उनकी नेटवर्थ 1,630 करोड़ रुपये आंकी गई है.